भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीटर हैंडल में बदलाव के बाद जैसे मप्र से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में भूचाल सा मच गया है। सिंधिया में आए बदलवार को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। वहीं भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच भी जुबानी जंग तेज हो गई है। एक ओर जहां भाजपा नेता हमलवार अंदाज में हो गए है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर स्टेटस बदलने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि लंबे समय से ज्योतिरादित्य सिंधिया की कांग्रेस में उपेक्षा हो रही है। वहीं सिंधिया के भाजपा में आने की अटकलों पर कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है।
कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सिंधिया पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि उनके कुछ कहने से क्या होता है, उनका बेटा तो बल्ला घुमा रहा है। वहीं ज्योतिदित्य सिंधिया के अकाउंट बदलने को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि सिंधिया बड़े नेता हैं उनके बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।
श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल बदलाव पर उनका बचाव करते हुए कहा है कि वे एक जननेता है और यही हमेशा कहते रहे है कि वे जनता की सेवा करते है, तो अगर उन्होंने स्टेटस बदला है तो बहुत अच्छी बात है।