Video

Advertisement


कृषि मंत्री सचिन यादव ने गिनाई अपने विभाग की एक साल की उपलब्धियां
bhopal, Agriculture Minister, Sachin Yadav, one year achievements

भोपाल। प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सचिन यादव ने शुक्रवार को अपने विभाग के एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया। इस दौरान उन्होंने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनवाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद की शपथ के साथ ही किसान कर्जमाफी का उद्घोष करके पूरी सरकार को किसानों पर समर्पित कर दिया। आज में गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता में मेहनतकश अन्नदाता किसान ही है।

शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री सचिन यादव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे किसानों की सेवा करने का अनुपम दायित्व मिला है और मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि मैं मप्र के सबसे बड़े किसान नेता और मेरे पिता स्वर्गीय सुभाष यादव के दिखाये प्रशस्त मार्ग पर चलकर अपना समूचा जीवन अन्नदाता किसानों की तरक्की पर समर्पित कर दूं। इस दौरान पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा ने सबसे बड़ा छल मप्र के किसानों के साथ किया। किसानों के नाम पर खुद की प्रसिद्धी का ढोल पीटा और किसानों को अभाव तथा निराशा के गर्त में धकेल दिया। जिसका ब्यौरा भी हमने विधानसभा में रखा है।  

मंत्री सचिन यादव ने कहा कि हमने किसानों को दो लाख रूपये तक का कर्ज माफ करने का वचन दिया था। ‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’ के अंतर्गत हमने 2022731 किसानों के ऋण खातों का 7154.36 करोड़ रूपये का पहले चरण का कर्ज माफ किया तथा दूसरे चरण की ऋण माफी में 1202078 ऋण खाताधारक किसानों को लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से मध्यप्रदेश के किसान अमानक स्तर के बीज, उर्वरक और कीटनाशकों से त्रस्त थे। हमने यह संकल्प लिया है कि हम हर हाल में किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज, खाद और कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। इस उद्देश्य से हमने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का आगाज किया है। इस अभियान के तहत न सिर्फ बीज, उर्वरक और कीटनाशक के मानक स्तर का परीक्षण किया जा रहा है, अपितु कम मात्रा में सामग्री विक्रय, अनाधिकृत विक्रय, कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर विक्रय इत्यादि विषयों पर भी गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है। 

 

Kolar News 22 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.