भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आरोप लगाया है कि कमलनाथ सरकार अपनी एक साल की उपलब्धियों का जश्न मना रही है, लेकिन उसके एक साल के कार्यकाल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष ने यह बात उस समाचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है, जिसमें कहा गया है कि श्योपुर जिले में एक जनप्रतिनिधि को अपनी बेटी के ऑपरेशन के लिए 8 घंटे इंतजार करना पड़ा।
एक समाचार पत्र ने श्योपुर जिले के भाजपा विधायक सीताराम आदिवासी के संबंध में एक समाचार प्रकाशित किया है, जिसमें कहा गया है कि विधायक को उनकी गर्भवती बेटी के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में 8 घंटे इंतजार करना पड़ा। आखिरकार विधायक अपनी बेटी को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसका सामान्य प्रसव हो गया। इस समाचार पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्विटर के जरिए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बीते एक साल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जो स्थिति है, वह बंटाधार युग की याद दिलाने लगी है। उन्होंने कहा है कि जब एक जनप्रतिनिधि की ऐसी हालत है तो प्रदेश की जनता को किन हालातों का सामना करना पड़ता होगा।