ग्वालियर। ग्वालियर शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान वे 5 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। ग्वालियर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत में सिंधिया ने गोडसे की पूजा से जुड़े सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सिंधिया ने हिन्दू महासभा के नाथूराम गोडसे की पूजा करने की बात को लेकर कहा कि जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपिता का कत्ल किया, उसका नाम लेना भी गलत है। मूर्ति पूजा की तो बात छोड़ दीजिए, मैं पूरे घटनाक्रम की निंदा करता हूं। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। महात्मा गांधी का विश्व के लोग सम्मान करते हैं।
सिंधिया के पिछले दौरे के दौरान रेलवे स्टेशन पर स्वागत के समय साक्षात दंडवत प्रणाम करने वाले कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज फिर वही सबकुछ दोहराया। आज जैसे ही सिंधिया रेलवे स्टेशन पहुंचे तो स्टेशन के बाहर मंत्री प्रद्युम्न सिंह उनके स्वागत के लिए समर्थकों के साथ खड़े थे। उन्होंने जैसे ही सिंधिया को देखा तो आदत के मुताबिक सिंधिया के पैर छुए। हालांकि इस बार उन्होंने सब कुछ इतनी जन्दी में किया जिससे किसी को कुछ समझ नहीं पाया। इस दौरान सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को चरणवंदना के लिए जमकर फटकार लगाई है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर प्रवास के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को दंडवत प्रणाम किया था। इस पर सिंधिया ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि मैं इससे खुश नहीं होता मुझे दु:ख हुआ है। बावजूद इसके मंत्री तोमर का फिर से नतमस्तक होना चर्चा का विषय बना हुआ है।