भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को ओबेदुल्लागंज के पास नूरगंज गांव पहुंचे। यहां उन्होंने दूषित पानी पीने से मृत लोगों के परिवारजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने शासन और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से मृतकों को उचित मुआवजा और बीमार लोगों के ईलाज के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
पीडि़त परिवारजनों से मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से कहा कि दो महिने में 11 लोग मरे है। पिछले दिनों में ही चार मृत्यु हुई है। अभी 70 परिवार ऐसे में जिसमें 80 लोग बीमार है। सूची मेरे पास है। उन्होंने कहा कि नूरगंज जैसे गांव में 2 महीने में 11 मौत होना स्वाभाविक नहीं है। घरों में कई बीमार किस तरह से समय व्यतीत कर रहे है, यह हमने देखा है। उनके ईलाज की उचित व्यवस्था नहीं है, लेकिन आज तक सरकार के किसी मंत्री ने इनकी सुध नहीं ली। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रशासन भी कह रहा है, गांव बता रहा है कि सब दूषित पानी के कारण उल्टी दस्त की बिमारी आई है। जो जानलेवा है, लेकिन फिर भी ऐसा लग रहा है कि सरकार अब भी सो रही है। आज हमने जो हालत देखी है, उससे मन दुखी है। तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो जो बिमार है उनका क्या होगा।
आगे शिवराज सिंह ने कहा कि अमानवीयता यह है कि प्राइवेट अस्पताल मरीजों का इलाज नहीं कर रहे है। हमारी सरकार में प्राइवेट अस्पतालों को तुरंत निर्देशित कर दिया जाता था, मरीजो को स्वेच्छानुदान की राशि जारी कर दी जाती थी। कभी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होने दी, लेकिन आज स्थिति यह है कि संकट के समय प्रशासन इलाज नहीं करवा पा रहा है। पिछले 4 दिन में चार मौत हुई है जिससे गांव डरा हुआ है। सरकार पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा कि भोपाल के पास गांव है और अब तक कोई मंत्री नहीं आया है। कमलनाथ नहीं आ सकते तो मंत्री ही आ जाए लेकिन सरकार अभी भी नहीं चेत रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि लापरवाही हम सहन नहीं करेंगे। सरकार तुरंत ग्रामीणों के पीने के पानी की उचित व्यवस्था करें और इलाज की व्यवस्था तुरंत की जाए। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इलाज में कोई कमी नहीं रहने दी जाए, 24 घंटे यहां डॉक्टर की टीम और एंबुलेंस रहनी चाहिए। साथ ही सरकारी अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए। अधिक दिक्कत आने पर सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालो से भी सरकार बात करें। हमारी सरकार में बड़ी बीमारी के समय प्राइवेट अस्पतालों से भी बात करते थे।
मृतकों और पीडि़त मरीजों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मरीजों को 50 हज़ार रुपए इलाज के लिए सरकार तुरंत दे। इसके अलावा जिनकी मृत्यु हुई है, उसके परिवार को संबल योजना के अंतर्गत 4 लाख रुपए तुरंत दिए जाएं। शिवराज ने बताया कि लगभग 4000 की जनसंख्या है गांव की, ऐसे में जनसंख्या के हिसाब से पानी की व्यवस्था की जाए। यहां की पाइपलाइन 30 साल पुरानी है, उसे दुरुस्त किया जाए और इसी दौरान नई पाइपलाइन बनाने की दिशा में सरकार काम करें। शिवराज ने कहा कि संकट के समय हम परिवार के साथ खड़े हैं, सरकार तुरंत निर्णय कर उचित कार्यवाई करें।