भोपाल, 19 नवम्बर (हि.स.)। किसान कर्जमाफी को लेकर एक बार फिर विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिए है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर कर्जमाफी के नाम पर किसानों से झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसान परेशान है और कमलनाथ सरकार नीरो की बंसी बजाने में मस्त है।
गोपाल भार्गव ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया और एक के बाद एक कई आरोप लगाए। गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा कि ‘सरकार को 1 साल पूरा होने को है और @INCMP सरकार के मंत्री कर्जमाफी को उपलब्धि बताकर प्रदेश भर में किसानों से झूठ बोल रहे हैं। इस कर्जमाफी के झोल की पोल खुलने लगी है अकेले भोपाल जिले में ही 10,500 से अधिक किसान को सहकारी और केंद्रीय बैंकों ने डिफाल्टर की सूची में डाल दिया है। अपने दूसरे ट्वीट में गोपाल भार्गव ने कहा ‘रबी की फसल के लिए किसानों को खाद बीज नहीं मिल रहा है किसान परेशान है और @OfficeOfKNath सरकार नीरो की तरह बंसी बजा रही है। पूरे प्रदेश में हजारों किसान बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। बैंक आगामी फसल के लिए किसानों को लोन देने के लिए तैयार नहीं है। किसान आत्महत्या को मजबूर है’।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकार पर किसानों की सुध नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘रबी फसल के लिए बैंकों ने किसानों को खाद बीज देने से मना कर दिया है। कोई भी बैंक किसानों को नया ऋण देने के लिए तैयार नहीं है। किसान परेशान होकर आत्महत्या को मजबूर हैं। अकेले भोपाल जिले में ही 11 हजार से अधिक किसानों को डिफाल्टर के नोटिस मिल गए हैं। किसान @OfficeOfKNath सरकार के दिये कर्ज माफी के प्रमाण पत्र और डिफाल्टर के नोटिस साथ लेकर बैंकों के चक्कर लगा रहा है। उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है, @INCMP सरकार नीरो की तरह बंसी बजाने में मस्त है।