भोपाल। विधायकों के लिए नए आवास बनाए जाने का मामला शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरता नजर आ रहा है। पर्यावरण के लिए काम करने वाले संगठन और लोग सरकार के इस निर्णय की इसलिए आलोचना कर रहे हैं कि इसके लिए शहर की हरियाली की कुर्बानी दी जाएगी। इन लोगों के सुर में सुर मिलाते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने भी विधायक आवासों के लिए पेड़ काटे जाने को लेकर चिंता जताई है।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने नए विधायक आवासों के कारण राजधानी के पर्यावरण के लिए पैदा होने वाले खतरे पर चिंता जताते हुए इस निर्णय की आलोचना की है। उन्होंने ट्विटर के जरिए विधानसभा सचिवालय के इस निर्णय की आलोचना करते हुए कहा है कि विलासिता के लिए शहर के पर्यावरण को दांव पर लगाया जा रहा है, जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि वर्तमान में विधायकों के लिए उनकी संख्या से ज्यादा आवास उपलब्ध हैं, ऐसे में नए आवास बनाया जाना अतार्किक है। उन्होंने इस संबंध में एक समाचार पत्र में प्रकाशित विश्लेषण की कटिंग भी शेयर की है।