Advertisement
ग्वालियर। रविवार सुबह एक कार्यक्रम में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने अजीब स्थिति बन गई। एक महिला अचानक मंत्री के सामने पहुंची और उनके पैरों गिरकर मदद की गुहार लगाने लगी। महिला की शिकायत थी कि उसकी नाबालिग बेटी कल से गायब है और पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। महिला की बात सुनकर मंत्री प्रद्युमन सिंह ने तुरंत पुलिस को फोन लगाकर नाराजगी जताई और महिला की शिकायत पर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
दरअसल स्थानीय विधायक और प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों की हर छोटी बड़ी समस्या में मौके पर उनके साथ खड़े होते है। रविवार सुबह वह क्षेत्र में आयोजित श्रीमद भगवद सप्ताह की कलश यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। जैसे ही मंत्री प्रद्युमन सिंह किला गेट के सामने पहुंचे तभी वहां ग्वालियर थाने के सामने अचानक एक महिला बीच रास्ते में आ गई और मंत्री तोमर के पैरों में गिर गई। मंत्री ने जब इसका कारण पूछा तो महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बच्ची कल से गायब है और वो थाने के तीन चक्कर लगा चुकी है, लेकिन पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। महिला की शिकायत सुन मंत्री ने तत्काल अपने पीए से थाना प्रभारी को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठा। फिर उन्होंने एडिशनल एसपी को फोन लगाया वहां भी किसी ने फोन नहीं उठाया। इससे नाराज मंत्री ने स्टाफ को थाने भेजा और वहां से पुलिस स्टाफ बुलवाया। थाने पर मौजूद एसआई मावई को जब मंत्री ने महिला की शिकायत नहीं सुने जाने पर नाराजगी जताई तो एस आई मावई चुप्पी साध गए और कार्रवाई का भरोसा दिलाकर महिला को अपने साथ थाने ले गए। मंत्री ने थाना स्टाफ को बच्ची को जल्द तलाशने की हिदायत दी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |