महिलाओं से लाइव चर्चा करेंगे शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लाइव चर्चा करेंगे। इस दौरान वे महिलाओं की समस्याओं को जानेंगे और अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश देंगे। यह आयोजन 25 सितंबर को प्रदेश की सभी पंचायतों में एक साथ किया जाएगा। 5 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के स्कूली बच्चों से लाइव चर्चा की थी। अब इसी तर्ज पर 25 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए लाइव चर्चा करेंगे। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिलकर तैयारियां कर रहे हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि तैयारियों को लेकर सभी जिला कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।