Video

Advertisement


बाल दिवस पर शिक्षकों के नाम सीएम कमलनाथ की पाती
bhopal, cm kamalnath, baal diwas

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिक्षकों के नाम पाती लिखी है। सीएम ने बाल दिवस के मौके पर शिक्षकों के नाम चिठ्ठी लिखी और शिक्षकों को बच्चों की अच्छे से देखभाल करने साथ ही नए मनोयोग से शिक्षा का विकास करने की बात कही और माता पिता के साथ शिक्षकों को भी बच्चों से करीब आने का संदेश दिया। ताकि बच्चे खुलकर शिक्षकों को अपनी समस्याएं बता सकें और शिक्षकों और छात्रों के बीच भी अच्छे संबंध स्थापित हो सकें।

सीएम कमलनाथ ने बाल दिवस के ज़रिए शिक्षकों को संदेश देने के लिए उनके नाम चि_ी जारी की है। चि_ी में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिक्षकों से अपील की है कि वो आदर्श शिक्षक बनें। स्कूल समय पर आएं और शिक्षण कार्य गंभीरता से करें। सीएम कमलनाथ ने अपने चिट्ठी में कहा, स्कूलों से शिक्षकों की गैर हाजिरी भावी पीढ़ी के साथ अन्याय है। शिक्षकों को समाज और सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की ज़रूरत है। सरकार, प्रदेश में बुनियाद को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने शिक्षकों से बाल दिवस के मौके पर सुशिक्षित और शुभ विकसित प्रदेश के निर्माण का संकल्प लेने की अपील की। अपनी चि_ी में सीएम कमलनाथ ने आगे कहा है कि माता-पिता के बाद आप ही लोग हमारे नौनिहालों के सबसे करीब हैं। आप ही उनके आदर्श और पथ-प्रदर्शक हैं। शिक्षा को ज्ञान के प्रकाश पुंज में परिवर्तित करने वाले आप ही हैं। आप केवल शासकीय कर्मचारी नहीं है बल्कि भविष्य के रचनाकार हैं। आप के ऊपर भावी पीढ़ी के निर्माण का दायित्व है। आपके व्यवहार, आचरण और व्यक्तित्व का बच्चों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए आप समय पर स्कूल आएं। गंभीरता और जिम्मेदारी से उन्हें पढ़ाएं। कॉपी ध्यान से जांचें उन्हें सुधारें। अगर आप ही स्कूल नहीं आएंगे या ठीक से नहीं पढ़ाएंगे तो आप ना सिर्फ बच्चों बल्कि समाज और सरकार की अपेक्षाओं पर भी खरे नहीं उतर पाएंगे। सीएम कमलनाथ ने आगे लिखा हमारा पूरा ध्यान और शिक्षा विभाग का पूरा प्रयास स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और विकास पर है। मुझे विश्वास है कि आपके प्रयास से हम लक्ष्य हासिल करेंगे. सीएम ने बच्चों के साथ शिक्षकों को भी बाल दिवस की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि हम एक सुशिक्षित और सुविकसित मध्य प्रदेश के निर्माण का संकल्प लें।

 

 

Kolar News 14 November 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.