Advertisement
भोपाल। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के राज में हुए साईकिल घोटाले की जांच कराने की तैयारी में है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मामले में दोषियों के खिलाफ कढ़ी से कढ़ी कार्रवाई की बात कही है।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार के शासनकाल में हुए साईकिल घोटाला मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी से कार्रवाई की जायगी। शिवराज सिंह चौहान का नाम लिए बिना उन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि साईकिल मामले में कोई अधिकारी या कोई मामा भी लिप्त होगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायगी। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी में अंडा दिए जाने जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा कुपोषण को दूर करने की थी। आंगनबाडिय़ों में सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं, इसलिए अंडा अनिवार्य नहीं होगा, जो फल खाना चाहेंगे उन्हें फल मिलेंगे। सरकार ने अंडा देने के प्रस्ताव में संशोधन किया है, मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी यही मंशा थी।
गांधी संकल्प यात्रा पर भाजपा को घेरा
भाजपा सांसदों के गांधी संकल्प यात्रा की रिपोर्ट तलब होने पर मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि जिन लोगों ने गांधी जी की हत्या की हो उनसे क्या अपेक्षा करना चाहिए। भाजपा जानती है कि गांधी जी की सीख के बिना ये देश चल नही सकता। भाजपा गांधी जी के मार्गदर्शन पर चलने का ढोंग करती है।
आयुष्मान योजना में शामिल होंगे गैस पीडि़त
वहीं आयुष्मान योजना में भोपाल गैस कांड के 5 लाख गैस पीडि़त शामिल होने पर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार का कर्तव्य है कि गैस पीडि़तों को इलाज मिले। प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने जा रही है। गैस राहत अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते प्रदेश सरकार यह फैसला ले रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |