रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण संपन्न
राज्य निर्वाचन आयोग में रिटर्निंग ऑफिसर को आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के संवंध में बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया। उप सचिव गिरीश शर्मा ने कानून-व्यवस्था, वलनरेबल मेपिंग, कम्युनिकेशन प्लॉन एवं आदर्श आचरण संहिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था के संबंध में विभिन्न सुसंगत अधिनियमों एवं नियमों के बारे में बताया। श्री शर्मा ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर निर्वाचन नियमों एवं प्रक्रियाओं का अच्छी तरह से अध्ययन करें। इससे उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करवाने में कठिनाई नहीं होगी। श्री शर्मा ने कहा कि चेक लिस्ट के अनुसार कार्यवाही करें।उप सचिव बुद्धेश वैद्य और शीला दाहिमा ने निर्वाचन सामग्री की व्यवस्था और मतदाता जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी। डॉ. संजय दीक्षित एवं पियूष भटनागर ने ईव्हीएम की कार्य-प्रणाली के बारे में जानकारी दी। लेखा अधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला ने नाम-निर्देशन प्रक्रिया के बारे में बताया। डॉ. अजय काले एवं समीरा नईम ने निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण-पत्र, मतदान प्रक्रिया और मतगणना के संबंध में जानकारी दी।