नगर निगम भोपाल की मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम निरस्त
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेश के संदर्भ में आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये नगरपालिक निगम भोपाल की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। नवीन फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिक निगम भोपाल के आम निर्वाचन 2014 के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किए जाने के संबंध में जारी किया गया कार्यक्रम अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। नवीन फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किए जाने संबंधी कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्णय माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के संदर्भ में लिया गया है। उक्त जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई।