नगर निगम को मिला नया परिषद हॉल
भोपाल नगर निगम को नया परिषद हॉल मिल गया है। नगर निगम परिषद् की अगली एवं अंतिम बैठक मंगलवार को इसी नए सभागृह में होगी। रविवार को नगर निगम भोपाल के नवनिर्मित नवीन परिषद सभागृह का लोकार्पण शाम को सपन्न हो गया। कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) परिसर में आयोजित एक समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस परिषद हॉल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने की। इस दौरान सांसद आलोक संजर, विधायक विष्णु खत्री, महापौर कृष्णा गौर, निगम कैलाश मिश्रा, आयुक्त तेजस्वी एस नायक, नेता प्रतिपक्ष मोहम्मद सगीर आदि भी शामिल हुए। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर इसे मप्र का नंबर वन परिषद हॉल करार दिया। उन्होंने भोपाल नगर निगम के लिए भी सर्वसुविधायुक्त नया मुख्यालय बनाने के निर्देश भी अफसरों को दिए हैं। इस मौके पर विजयवर्गीय ने दावा किया कि वे खुद भोपाल नन् िके नए मुख्यालय के लिये शासन स्तर से जमीन और वित्तीय मदद दिलाने के लिए पहल करेंगे। हॉल बनाने में 5 करोड़ की लागत आई है।