Advertisement
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज यहां समन्वय भवन में सफाईकर्मी मित्रों के सम्मान समारोह अतुल्य-2019 में सफाईकर्मी मित्रों को शाल-श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर फिल्म जगत से जुड़े पटकथा लेखक श्री अशोक शर्मा, श्री आलोक चटर्जी तथा एक्टर श्री इश्तियाक खां को भी सम्मानित किया गया।
आयोजक संस्था के प्रतिनिधि श्री अतुल शर्मा ने बताया कि सफाई मित्रों के सम्मान में 5 लाख रूपये का बीमा किया गया है। कार्यक्रम में पार्षद श्री संजीव गुप्ता और श्री रफीक कुरैशी भी मौजूद थे।
मंत्री श्री शर्मा ने भारत भवन के रूपंकर कला-संग्रह में सुश्री रानी अजवानी द्वारा बनाई पेंटिंग्स की प्रदर्शनी का भी उद्धघाटन किया। जनसम्पर्क मंत्री ने प्रदर्शनी में मानव-स्वभाव को सशक्त तरीके से व्यक्त करने को सराहा। इस दौरान श्री नानक सिंह अजवानी, श्री नरेन्द्र सलूजा तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |