Video

Advertisement


वर्ष 2003 तक से लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण
जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा

जल संसाधन मंत्री श्री कराड़ा के निर्देश पर 43 व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति

जल संसाधन मंत्री श्री हुकुम सिंह कराड़ा के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा वर्ष 2003 तक से लंबित पड़े अनुकम्पा नियुक्ति के 43 प्रकरणों में नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। यह नियुक्ति दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवार के सदस्य को उनकी योग्यता अनुसार जल संसाधन विभाग में अमीन के पद पर की गई है। इनका वेतनमान रूपये 5200-20200+ग्रेड पे 2100 होगा तथा अद्यतन महंगाई भत्ता मिलेगा नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थाई रूप से दी गई है।

जिन व्यक्तियों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है वे है: श्री प्रफुल पंचभाई, सौंसर, श्रीमती निशा मेहरा मझौली, जिला जबलपुर, श्री वीरेन्द्र सिंह अहिरवार, छतरपुर, श्री विक्रम सिंह रमन, ग्वालियर, श्रीमती आरफा खान, कटनी, श्री अभियंक भार्गव, ग्वालियर, श्री आकाश शर्मा, ग्वालियर, श्री अजय तिवारी, भोपाल, श्री विवेक स्वर्णकार, भोपाल, कु. श्रद्धा साहू, सागर, कु. मोनिका सोनकेशरी, मंडला, श्री दीपेश जैन, ग्राम धनगवां तह. गैरतगंज,जिला रायसेन, श्री दर्शन कुमार बिसरोतिया, उज्जैन, श्री अंकित ठाकुर, रायसेन, श्री गिरीश कुमार रोहितास, दमोह, श्री जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सतना, श्री सजग गुप्ता, छतरपुर, श्री हितेश सबनानी, इंदौर श्री प्रशांत तिवारी, अनंतपुर रीवा, श्री अर्पित कुमार स्वर्णकार, गोविन्द गढ़ रीवा, श्री उत्कर्ष हांडे, भोपाल श्री श्रवण कुमार मत्सौरिया,जौराखुर्द मुरैना, निकिता डकारे, भोपाल, कु.सृष्टि सोनी, कु.विदुषी पटेल, भोपाल, कु. रश्मि पाल, भोपाल, श्री पवन यादव, ग्वालियर, श्रीमती ललिता पन्द्रे, सिवनी श्री मनीष पाठक, सतना, श्री शांतनु व्यास, भोपाल, श्री दीपक साकेत, रीवा, श्री प्रताप सिंह कनेश, अलीराजपुर, श्री प्रतीक वर्मा, गुना, श्री दीपक सिंह, सतना, कु.आरती ठाकुर, सागर, श्री कपिल जैन, ग्वालियर, श्रीमती शिल्पी झा, जबलपुर, श्रीमती गीता सेंगर, अशोकनगर, श्री सागर भंडारी, भोपाल, श्री विवेक कुमार शर्मा, ग्वालियर, कु.साधना त्रिपाठी, शहडोल, श्री हरीश इंगोले, जबलपुर तथा श्री अमोल कोगजे, इंदौर।

 

 
Kolar News 9 September 2019

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.