एम.सी.एम.सी. गठित
नगरीय निकायों में निर्वाचन के दौरान प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण करने एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चत करवाने के उद्धेश्य से राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष राज्य निर्वाचन आयोग सचिव जी.पी. श्रीवास्तव हैं।समिति में प्रेक्षक मोती सिंह, विषय विशेषज्ञ जे.पी. व्यास, पत्रकार गिरीश उपाध्याय और डॉ. महावीर सिंह को सदस्य बनाया गया है। संयुक्त संचालक जनसंपर्क रश्मि देशमुख समिति की सचिव होंगी।चार आदतन अपराधी जिला बदरभोपाल में अपर जिला मजिस्ट्रेट भोपाल बी.एस.जामोद ने आज चार आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर के आदेश जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने और तनाव के हालात पैदा करने के कारण संदीप ठाकुर आत्मज अंतर सिंह थाना अशोका गार्डन, मकसूद उर्फ तुत्तल आत्मज महबूब मुल्ला थाना बैरागढ़, राजू उर्फ रामनारायण आत्मज जयराम उर्फ सीताराम मीना थाना खजूरी सड़क और सर्फराज खान आत्मज बन्ने खान थाना छोला मंदिर को छह- छह माह के लिए भोपाल जिले और इससे लगे सीहोर, विदिशा, रायसेन,राजगढ़ और होशंगाबाद जिले की राजस्व सीमाओं के बाहर चले जाने के आदेश पारित किए गए हैं।