Advertisement
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरुकता फैलाने का कार्य सराहनीय : मंत्री श्री शर्मा
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा आज रविन्द्र भवन में पर्यावरण निवारण युवक संगठन द्वारा आयोजित ‘एक सुरीला सफर’ कार्यक्रम में शामिल हुएl मंत्री श्री शर्मा ने समारोह मेँ युवाओं को संबोधित करते हुए कहा पर्यावरण सरंक्षण बहुत ज़रूरी हैl उन्होने कहा कि युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरुकता फैलाने का कार्य सराहनीय है। इस अवसर मंत्री श्री शर्मा ने युवाओं को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनका संरक्षण करने का संकल्प लेने को कहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कलाप्रेमी और दर्शक मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |