वाईफाई शहर बनेगा भोपाल ,बीजेपी का वादा
नगरीय निकाय के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें कहा गया है कि भोपाल को वाईफाई सिटी बनाकर ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलवाई जाएगी। बीजेपी ने भोपाल के लोगों से अपने संकल्प पत्र में कहा है कि भोपाल को करेंगे वाईफाई, ट्रैफिक प्राब्लम से भी दिलवाएंगे छुटकारा। भोपाल महापौर की सीट को अपने खाते में लाने भाजपा ने कई बड़े वादे किए हैं। मंगलवार को उमाशंकर गुप्ता ने घोषणा पत्र पढ़ते हुए विकास का भरोसा दिलाया। घोषणा पत्र में कुछ प्रमुख वादे -नल और बिजली कनेक्शन खराब होने पर नगर निगम हेल्प सेंटर स्थापित करेंगे। भोपाल को ग्रीन और क्लीन सिटी बनाएंगे। भोपाल के तालाबों का संरक्षण होगा। भोपाल को हेरिटेज सिटी बनाएंगे ,हालाँकि बीजेपी के यह वादे नए नहीं हैं। लेकिन चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी कर बीजेपी अपने पुराने संकल्प को दोहराया है। इससे पहले कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में ऐसे ही वादे जनता से कर चुकी है।