Video
Advertisement
कोलार का विकास और चुनावी घोषणाएं
कोलार का विकास और चुनावी घोषणाएं
नगर निगम चुनाव से ऐन पहले की गई चुनावी घोषणाएं कोलार में दिखावा साबित हुईं । आचार संहिता से पहले क्षेत्र में जिन विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किए गए थे। वह कार्य अब तक शुरू तक नहीं किए गए हैं। हैरत की बात यह है कि इनके कार्यादेश को जारी हुए लम्बा समय गुजर चुका है। जबकि कुछ विकास कार्य की समयावधि एक माह निर्धारित की गई थी। इसके बाद भी काम शुरू नहीं हुए। सूत्रों की मानें तो इन विकास कार्यों का ठेका अपने वालों को दिया गया है। इस वजह से इन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नहीं शुरू हुआ कामक्षेत्र के नगर निगम वार्ड 80 के गणेश प्रजापति के घर से विद्युत पोल 97/8 तक सीवेज लाइन निर्माण का ठेका वरुण बिल्डर्स को दिया गया था। कार्य की लागत 1.99 लाख है। इस कार्य के लिए वर्क आॅडर 16 दिसंबर 2014 को जारी किया गया और समयावधि एक माह है। कार्य को पूरा करने की समयावधि खत्म हो गई है। इस संबंध में वरुण बिल्डर्स से पूछा तो उन्होंने बताया कि फिलहाल काम शुरू नहीं किया गया है। काम को शुरू करने के लिए उन्होंने एक्टेंशन मांगा है।जाली दी बनाने कोनगर निगम के वार्ड 80 के पार्वती नगर कोलार पर एमएस एंगल के साथ चेन लिंक पार्क फेसिंग का कार्य भारीरथ दांगी को दिया गया है। कार्य की लागत 3.37.844 लाख है। इस कार्य के लिए वर्क आॅडर 16 दिसंबर 2014 को जारी किया गया और समयावधि दो माह है। समयावधि का एक माह पूरा हो चुका है। कार्य के संबंध में श्री दांगी ने बताया कि फिलहाल फेंसिंग के लिए जाली बनाने को दी है। जैसे ही जाली बन जाएगी वैसे ही काम शुरू हो जाएगा।चुनाव में पब्लिक करती है इंकारनगर निगम के वार्ड 81 के के-सेक्टर गेहूंखेड़ा कोलार पर एमएस एंगल के साथ चेन लिंक पार्क फेंसिंग का कार्य अष्टविनायक कन्सट्रक्शन कंपनी को दिया गया। कार्य की लागत 3.37844 लाख है। कार्य के लिए वर्क आॅडर 16 दिसंबर 2014 को जारी हुआ। कार्य को पूरा करने की अवधि दो माह है, पर कार्य अब कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस संबंध में एजेंसी का तर्क है कि चुनाव में पब्ल्कि काम करने से इंकार करती है।पहले सीवेज का काम फिर होगी फेंसिंगनगर निगम के वार्ड 81 के के-सेक्टर गेहंूखेड़ा पर एमएस एंगल के साथ चेन लिंक पार्क फेसिंग का कार्य का ठेका प्रोजेक्ट साल्यूशन को दिया गया है। कार्य की लागत 3.65.576 लाख है। वर्क आॅडर 16 दिसंबर को जारी हुआ। कार्य की समयावधि दो माह है। एक माह का समय खत्म हो चुका है, पर काम अब तक शुरू नहीं हुआ है। इस संबंध में एजेंसी का तर्क हैं कि पहले सीवेज का काम होगा फिर फेंसिंग का काम शुरू हो सकेगा।कोलार। उपनगर कोलार में नगर निगम द्वारा क्षेत्र में की जाने वाली सारी व्यवस्था ध्वस्त पड़ी हुई है। नगर निगम चुनाव के चलते अपर आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला चुनाव कार्य में व्यस्त हैं। जिसका फायदा उठाकर कर्मचारी कार्यालय से नदारद रहते हैं। आलम यह है कि क्षेत्र में चारों ओर साफ-सफाई समेत कार्यालय से संबंधित कार्य भी ठप पड़े हुए हैं। हैरत की बात यह है कि नगर निगम में नगरपालिका का विलय हुए लगभग चार-पांच माह हो चुका है, लेकिन अब तक जोन 15 में जोनल अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि जनता बुरी तरह त्रस्त है, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी जनसंपर्क में मस्त है और क्षेत्र के प्रति प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।उपनगर का यह है हालउपनगर कोलार के प्रवेश द्वार सर्वधर्म से लेकर बैरागढ़ चीचली तक मुख्य मार्ग पर जगह-जगह अतिक्रमण पसरा हुआ है। अंदुरूनी कॉलोनियों में जाकर देखा जाए तो वहां साफ-सफाई की व्यवस्था बुरी तरह ठप है। क्षेत्रीय नागरिक बताते हैं कि हफ्तों से सड़कों पर झाडू नहीं लगी है और न ही कोई कचरा उठने वाला आ रहा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में टैंकरों से पानी की सप्लाई करने में भी लापरवाही बरती जा रही है। इस कारण ठंड में भी लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। नागरिक इसकी प्रमुख वजह अफसरों के लापरवाही बता रहे हैं।
Other Source 2016/05/08

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.