किसकी बनेगी नगर सरकार ,मतगणना बुध को
चार निकायों के चुनाव की मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। चार फरवरी को राजधानी के साथ इंदौर, जबलपुर और छिंदवाड़ा नगर निगम चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी।मतगणना में निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की संख्या अधिक होने पर इनकी गणना अलग कक्ष में करवाने के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये हैं। एक टेबल पर अधिकतम 500 निर्वाचन कर्त्तव्य मत की गणना की जायेगी। मतों की गणना 4 फरवरी को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी।निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की गणना के लिये प्रत्येक कक्ष में एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की गणना प्रारंभ होने के आधे घंटे बाद ईवीएम में डाले गये मतों की गणना शुरू की जायेगी। ईवीएम के मतों के अंतिम तीन चक्र की गणना तभी की जायेगी जब निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की गणना पूर्ण कर उसकी घोषणा कर दी जायेगी। जिन नगरीय निकाय के वार्ड में तीन या तीन से कम मतदान केन्द्र हैं, वहाँ निर्वाचन कर्त्तव्य मतों की गणना की घोषणा के बाद ही ईवीएम के मतों की गणना शुरू की जायेगी।