Advertisement
वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं
जनसंपर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज सीहोर जिले के डोबी गाँव में सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया। इस मौके पर जन-प्रतिनिधियों और गाँव के स्थानीय निवासियों ने मिलकर सौ से अधिक पौधे लगाये। मंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि वृक्ष हमें प्राण वायु के साथ फल, छाया और लकड़ियाँ देते हैं।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हम सबको मिलकर वृक्षों को बचाना है जिससे मौसम के अनुसार अच्छी बारिश हो और खेतों में फसलें लहलहाती रहें। उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है। यदि वृक्ष नहीं होंगे तो हमें आक्सीजन नहीं मिलेगा। हम सबको अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने और उनके संरक्षण को लेकर संकल्पित होना पड़ेगा। तभी हमारी आने वाली पीढ़ी जीवित, स्वस्थ और सुखी रह सकेगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में गाँव के रहवासी मौजूद रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |