भोपाल में हाईकोर्ट की मांग पर लोस में विधेयक
भोपाल के सांसद आलोक संजर ने लोकसभा सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष भोपाल में उच्च न्यायालय की मांग करते हुए विधेयक प्रस्तुत किया। सत्र के दौरान सांसद संजर ने कहा भोपाल मध्य प्रदेश की राजधानी होने के साथ ही अतिव्यस्त शहर है, भोपाल में भी उच्च न्यायलय होना चाहिए। सदन इस बारे में विचार करें जिससे कि प्रदेश के लोगों के साथ भोपालवासियों को भी नई सौगात मिले एवं भोपाल में भी कोर्ट होने से कई मुद्दों पर शीघ्र निर्णय हो सकता है। सांसद संजर ने कहा सभी सरकारी कार्यालय भी भोपाल में है जिससे कि सरकारी मुद्दों एवं आवेदन पर भी जल्दी निर्णय हो सकेगा। इस मांग के पूरा होने से भोपाल के साथ प्रदेश का भी चंहुमुखी विकास होगा, जो कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार का एक मात्र लक्ष्य है। सदन में सांसद आलोक संजर द्वारा यह मुद्दा उठाने पर भोपाल और प्रदेश के वकीलों ने प्रसन्नता जाहिर की है।