जनता की सुनो-चौबीस घंटे में हो कार्रवाई
गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने थाना प्रभारी बाग सेवनिया से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जनता की सुनो। विद्यानगर मार्केट में पिछले दिनों जिन असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है उनकी अगले 24 घंटे में गिरफ्तारी हो। श्री गौर आज वार्ड 52 की बस्तियों का भ्रमण कर रहे थे।श्री गौर को विद्यानगर के व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कर असामाजिक तत्वों द्वारा दुकानों में तोड़-फोड़ करने और उनके खिलाफ अब तक कार्यवाही नहीं होने की बात कही। श्री गौर ने इसे गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ायें। जनता की शिकायत नहीं आना चाहिए।श्री गौर ने नारायणनगर में पानी सप्लाई के कुओं को ढँकने, हॉकर कार्नर और सुलभ शौचालय बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिसरोद रेलवे स्टेशन के पास की झुग्गी बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा। मिसरोद में कांजी हाउस और तालाब की साफ-सफाई करने के लिए कहा। श्री गौर ने नारायण नगर, सुरेन्द्र पैलेस, मिसरोद श्रीराम कालोनी क्षेत्र के नागरिकों से भेंट कर क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर निराकरण के लिये कहा। एम.आई.सी के केवल मिश्रा, पार्षद रामबाबू पाटीदार, बारेलाल अहिरवार, भागीरथ पाटीदार भ्रमण के दौरान साथ थे।