नगर निगम बजट - बीआरटीएस कोलार तक
भोपाल नगर निगम में हुई बजट बैठक में 97 करोड़ रुपए के घाटे के बजट में मेयर आलोक शर्मा ने कहा कि बीआरटीएस का विस्तार कोलार तक किया जाएगा।। बजट में नगर निगम द्वारा शहर के अंदर आम जनता के लिए 5 पेट्रोल पंप खोलने की घोषणा की गई है। बजट में निगम की आय 2700 करोड़ रुपए बताई गई है जबकि खर्च का 2745 करोड़ बताया गया। बजट के बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षदों ने पानी की समस्या और सफाई नहीं होने के कारण गंदगी को लेकर जमकर हंगामा मचाया। इस कारण पानी को लेकर 16 अप्रैल को अलग बैठक बुलाई जाएगी।आईएसबीटी के सभागार में शहर की सरकार ने वर्ष 2015-16 के बजट के लिए बैठक की। बैठक शुरू होने के कुछ देर बाद ही कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। उनका कहना रहा कि अभी गर्मी शुरू होने वाली है लेकिन पानी को लेकर कार्ययोजना नहीं बनी है।वहीं स्वच्छ भारत अभियान के बाद भी शहर में सफाई व्यवस्था काफी खराब है और जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। हंगामे के बाद नगर निगम परिषद की 16 अप्रैल को विशेष बैठक बुलाए जाने का फैसला हुआ। इसके बाद बजट की बैठक शुरू हुई और प्रस्तावों पर चर्चा की शुरुआत हुई।