Advertisement
मैहर जिले में बुधवार रात नेशनल हाईवे-30 पर शराब के नशे में धुत युवकों ने मऊगंज से नागपुर जा रही विजयंत ट्रेवल्स की यात्री बस को बीच सड़क पर रोककर जमकर हंगामा किया। पहले बस पर पथराव किया गया, फिर हमलावर बस में घुस आए और चालक, परिचालक व हेल्पर के साथ बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान बस में सवार करीब 45 यात्री दहशत के बीच अपनी सीटों पर दुबककर बैठे रहे। पथराव से बस का अगला शीशा पूरी तरह टूट गया और कांच के टुकड़े अंदर तक बिखर गए।
बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत ओढ़की टोल प्लाजा पर हुई, जहां बिना नंबर की पल्सर बाइक सवार दो युवक गलत लेन में घुसने लगे। टोल कर्मियों के रोकने पर गाली-गलौच हुई और इसके बाद आरोपी बस का पीछा करते हुए पड़हा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। यहां अपने साथियों को बुलाकर करीब पांच युवकों ने सड़क पर पड़े पत्थरों से बस पर हमला कर दिया। पथराव में परिचालक की आंख में गंभीर चोट आई, जबकि चालक के सिर पर पत्थर लगने से वह लहूलुहान हो गया।
घटना की सूचना पर अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल वीडियो और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है, कुछ को हिरासत में भी लिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए देर रात नए चालक-परिचालक की व्यवस्था कर बस को नागपुर रवाना किया गया। इस घटना ने हाईवे पेट्रोलिंग और NH मैनेजमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |