Advertisement
नशे के खिलाफ आगर पुलिस ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के झालावाड़ जिले के घाटाखेड़ी गांव में दबिश दी। करीब 80 पुलिसकर्मियों की टीम ने दो भाइयों शाहिर खान (46) और मुनव्वर खान उर्फ राजा (40) को गिरफ्तार किया। दोनों लंबे समय से स्मैक और एमडी ड्रग्स का निर्माण कर उनकी तस्करी कर रहे थे। तस्करों के ठिकानों से करीब 5 करोड़ रुपये की स्मैक, एमडी ड्रग और ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया है।
एसपी विनोद सिंह के अनुसार, 20 जनवरी को आगर जिले के आमला क्षेत्र से फैजान नामक युवक को 330 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था, जिसकी कीमत करीब 33 लाख रुपये आंकी गई। पूछताछ में सामने आया कि नशीले पदार्थों की सप्लाई राजस्थान के झालावाड़ जिले से हो रही है। इसके बाद कोतवाली टीआई शशि उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से घाटाखेड़ी में कार्रवाई की। दबिश के दौरान आरोपी के घर पर ताला लगा था और परिजन केमिकल छिपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में एक बड़े अंतरराज्यीय सिंथेटिक ड्रग सिंडिकेट का खुलासा हुआ है, जिसके तार सोशल मीडिया से लेकर रसूखदार लोगों तक जुड़े बताए जा रहे हैं। एडीजी उमेश जोगा ने बताया कि गिरोह मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। कार्रवाई में 1 किलो स्मैक, 2 किलो एमडी ड्रग, 2 किलो क्रिस्टलनुमा केमिकल, प्रतिबंधित इंजेक्शन, विस्फोटक केमिकल, ड्रग बनाने की मशीन, मोबाइल फोन और हथियार जब्त किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से तस्कर नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |