Advertisement
शहडोल जिले के नरसरहा स्थित मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन (MPWLC) के गोदाम में गुरुवार तड़के भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल है कि पांच घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। हादसे में गोदाम में रखा बारदाना, धान और बीज जलकर खाक हो गए हैं, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आग की सूचना मिलते ही शहडोल फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालात की गंभीरता को देखते हुए 8 से अधिक दमकल वाहनों को आग बुझाने में लगाया गया, लेकिन आग पर नियंत्रण पाना आसान नहीं रहा। इसके बाद रिलायंस कंपनी की फायर टीम से भी मदद मांगी गई, जो मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसडीएम सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि नरसरहा परिसर में स्थित MPWLC-1, 2 और 3 गोदामों में आग लगी है, जिनकी कुल भंडारण क्षमता करीब 2800 मैट्रिक टन है। लगातार प्रयासों के बावजूद आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |