Advertisement
राजधानी भोपाल में आज शाम गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन ‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम के साथ होगा। गुरुवार शाम 4.30 बजे जहांगीराबाद स्थित लाल परेड मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम के दौरान शानदार आतिशबाजी देखने को मिलेगी, जिससे माहौल देशभक्ति से सराबोर हो जाएगा।
समारोह में पुलिस बैंड कॉन्सर्ट, पुलिस ब्रास बैंड, आर्मी बैंड डिस्प्ले और पाइप बैंड द्वारा संगीतमयी और मनोहारी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। खास बात यह है कि दिल्ली के अलावा पूरे देश में सिर्फ भोपाल ही ऐसा शहर है, जहां ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसे देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
बीटिंग द रिट्रीट एक प्राचीन सैन्य परंपरा है, जिसकी शुरुआत युद्ध के दौरान सूर्यास्त के समय सैनिकों के हथियार बंद कर लौटने से जुड़ी है। आधुनिक भारत में यह समारोह हर साल 29 जनवरी की शाम को आयोजित होता है और इसे गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन के प्रतीक के रूप में देखा जाता है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |