Advertisement
संसद के बजट सत्र की आज शुरुआत हो गई है। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म उनकी सरकार की पहचान है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सत्र के आरंभ में सांसदों के सामने जो अपेक्षाएं रखी हैं, वे बेहद महत्वपूर्ण हैं और सभी सांसद उन्हें गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक भूमिका निभाएंगे। पीएम मोदी ने इसे एक अहम सत्र बताते हुए समाधान पर केंद्रित चर्चा की अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आत्मविश्वास से भरा भारत दुनिया के लिए आशा की किरण और आकर्षण का केंद्र बन चुका है। भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को उन्होंने देश के युवाओं, किसानों, मछुआरों और सर्विस सेक्टर के लिए बड़ा अवसर बताया। पीएम ने उत्पादकों से गुणवत्ता पर जोर देने और खुले अंतरराष्ट्रीय बाजार का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया।
वहीं, अमेरिकी टैरिफ के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन पहली बार बजट पेश करने जा रही हैं, जिससे बजट को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार एक्सपोर्ट इंसेंटिव, कस्टम ड्यूटी में तर्कसंगत बदलाव और इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च के जरिए टैरिफ की चुनौतियों से निपट सकती है। माना जा रहा है कि इन कदमों से घरेलू मांग मजबूत होगी और वैश्विक उतार-चढ़ाव का असर सीमित रहेगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |