Advertisement
दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक आयोजित हो रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे, जबकि राहुल गांधी, जो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, भी इसमें शामिल होंगे। बैठक में एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे और संगठन की स्थिति के साथ-साथ जमीनी मुद्दों पर खुलकर विचार किया जाएगा।
दोपहर 3 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में मनरेगा योजनाओं, मतदाता सूची में नाम हटाए जाने के आरोप (SIR प्रक्रिया) और प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर विशेष चर्चा होगी। कांग्रेस नेतृत्व इन मुद्दों को आगामी राजनीतिक मुकाबले की दृष्टि से महत्वपूर्ण मान रहा है और जनता तक प्रभावी संदेश पहुंचाने के लिए रोडमैप तय करेगा।
इसके अलावा, बैठक में जिला कांग्रेस कार्यकारिणियों के गठन को लेकर भी बड़े फैसले हो सकते हैं। अगस्त में 71 जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति के बावजूद पिछले पांच महीनों से कार्यकारिणियों का गठन अधूरा है। ऐसे में जिला और प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को सक्रिय करना, मॉनिटरिंग सिस्टम मजबूत करना और जिम्मेदारियों का स्पष्ट वितरण करना बैठक के प्रमुख एजेंडे में शामिल है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |