Video

Advertisement


RRB NTPC UG CBT 2 रिजल्ट हुआ घोषित
India.,RRB NTPC UG CBT 2 result declared

भारतीय रेलवे ने लंबे इंतजार के बाद RRB NTPC UG CBT 2 रिजल्ट 2025-26 जारी कर दिया है। अंडरग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए आयोजित दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना परिणाम क्षेत्रीय रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। बोर्ड ने मेरिट लिस्ट, स्कोरकार्ड और कट-ऑफ अंक भी अपलोड कर दिए हैं। पूरी चयन प्रक्रिया CEN 06/2024 के तहत संचालित की जा रही है।

 

रिजल्ट ऐसे चेक करें

 

अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर “RRB NTPC UG CBT 2 Result / CEN 06/2024” लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद PDF फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर खोज सकते हैं। CBT 2 में सफल उम्मीदवारों को पद के अनुसार अगले चरण में शामिल होना होगा। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) और कुछ के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) आयोजित किया जाएगा।

 

अगले चरण और चयन प्रक्रिया

 

अगले चरण की परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले परीक्षा शहर की जानकारी और 4 दिन पहले ई-कॉल लेटर उपलब्ध कराया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को अंतिम रूप से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस बार रिजल्ट जोन के अनुसार अलग-अलग PDF फाइल में जारी किया गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक चेन्नई जोन से 1,295, अहमदाबाद से 550 और भुवनेश्वर से 392 उम्मीदवार अगले चरण के लिए सफल हुए हैं। कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, पटना, रांची और प्रयागराज समेत सभी बड़े RRBs ने अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट प्रकाशित कर दी है।

Priyanshi Chaturvedi 24 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.