Video

Advertisement


MP में महिलाओं को मिलेगा फ्री गैस कनेक्शन, उज्ज्वला योजना 3.0 पर कलेक्टर सख्त
MP., Women MP, free gas connections, collector strict, Ujjwala Yojana 3.0

मध्यप्रदेश के गुना जिले की अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इस योजना को मिशन मोड में लागू करने के लिए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्टोरेट सभागार में बैठक लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि तय समयसीमा में लक्ष्य पूरा किया जा सके।

 

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डे ने योजना की प्रगति और लक्ष्यों की जानकारी दी। बताया गया कि उज्ज्वला योजना 3.0 के तहत 25 लाख नए गैस कनेक्शन जारी किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाए, जिनके परिवार में पहले से किसी सदस्य के नाम पर गैस कनेक्शन नहीं है। साथ ही धरती आबा योजना के अंतर्गत आने वाले गांवों को विशेष प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए गए।

 

कलेक्टर ने अधिकारियों को आगामी 2 तारीख तक लक्ष्य हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले। इसके लिए मैदानी स्तर पर जागरूकता बढ़ाने और जिला प्रशासन, आपूर्ति विभाग व गैस एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय पर भी जोर दिया गया।

 

 

 

 

Priyanshi Chaturvedi 24 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.