Advertisement
अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव गहराता दिख रहा है। इसी बीच मिडिल ईस्ट जाने वाली कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किए जाने से अटकलें तेज हो गई हैं कि अमेरिका ईरान पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर सकता है। हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच जुबानी जंग तेज हुई है, जिससे क्षेत्र में अस्थिरता का माहौल बन गया है।
तनाव को देखते हुए लुफ्थांसा, एयर फ्रांस, केएलएम, स्विस, ब्रिटिश एयरवेज, डेल्टा, यूनाइटेड एयरलाइंस, एयर कनाडा समेत कई बड़ी एयरलाइनों ने इजरायल, दुबई, सऊदी अरब, यूएई और अन्य मिडिल ईस्ट देशों के लिए उड़ानें रद्द या सीमित कर दी हैं। कुछ एयरलाइनों ने ईरान, इराक और लेबनान की उड़ानें पूरी तरह रोक दी हैं, जबकि कई विमानों को वैकल्पिक रूट से भेजा जा रहा है।
एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर उड़ान की स्थिति पर नजर रखने की सलाह दी है। उधर, ईरान और अमेरिका के बीच धमकियों का दौर भी तेज हो गया है। हाल ही में ईरानी मीडिया में ट्रंप को लेकर विवादित संदेश सामने आया था, जिसके जवाब में ट्रंप ने भी कड़ी चेतावनी दी। इन घटनाओं के बीच क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और हालात पर दुनिया की नजर बनी हुई है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |