Video

Advertisement


कांग्रेस के भीतर हलचल: राहुल की अनदेखी से आहत थरूर ने छोड़ी रणनीतिक
Congress ,turmoil: Tharoor, hurt  Rahul

कांग्रेस नेता शशि थरूर का केरल विधानसभा चुनावों को लेकर हुई पार्टी की रणनीतिक बैठक में शामिल न होना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 19 जनवरी को कोच्चि में हुई कांग्रेस की ‘महापंचायत’ के दौरान राहुल गांधी द्वारा कथित तौर पर नजरअंदाज किए जाने से थरूर नाराज़ हो गए। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कई नेताओं का अभिवादन किया, लेकिन मंच पर मौजूद होने के बावजूद थरूर का नाम नहीं लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, इसी व्यवहार से थरूर को अपमान महसूस हुआ और यही कारण है कि उन्होंने बाद की महत्वपूर्ण बैठक से दूरी बनाई। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि थरूर पहले से तय कार्यक्रम के तहत कोझिकोड में केरल साहित्य महोत्सव में मौजूद थे। थरूर के कार्यालय की ओर से भी स्पष्ट किया गया कि वह श्री नारायण गुरु पर अपनी नई किताब पर बोलने के लिए कालीकट में थे और इसकी जानकारी पार्टी को पहले ही दे दी गई थी।

इस बीच, थरूर के प्रधानमंत्री मोदी के तिरुवनंतपुरम कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भी पार्टी के भीतर सवाल उठे हैं। बावजूद इसके, कांग्रेस नेतृत्व ने किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि थरूर और केंद्रीय नेतृत्व के बीच कोई तनाव नहीं है और वह कांग्रेस में अपनी भूमिका से संतुष्ट हैं। फिर भी, केरल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की गैरमौजूदगी ने राजनीतिक अटकलों को हवा जरूर दे दी है।

Priyanshi Chaturvedi 24 January 2026

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.