Advertisement
बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नबीन ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया है। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। राष्ट्रीय रिटर्निंग अधिकारी के. लक्ष्मण ने नितिन नबीन के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। इस मौके पर पीएम मोदी ने फूलमाला पहनाकर नबीन का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में नितिन नबीन को ‘मिलेनियल’ बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नबीन ऐसी पीढ़ी से आते हैं जिसने रेडियो का दौर भी देखा और आज एआई जैसी आधुनिक तकनीक में भी दक्ष है। पीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पार्टी से जुड़े मामलों में नितिन नबीन उनके बॉस हैं, क्योंकि वह खुद को पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता मानते हैं। इस दौरान पीएम ने भाजपा की सफलता में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों के योगदान को भी सराहा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खुशी में पीएम मोदी ने नितिन नबीन को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। इसके बाद उन्होंने टिश्यू पेपर से हाथ साफ किए और उसे चुपचाप अपनी जैकेट की जेब में रख लिया। यही छोटा सा पल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। एमपी बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इस घटना का वीडियो अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |