Video

Advertisement


हिजाब विवाद के बाद पीएम मोदी से नीतीश की मुलाकात, सियासी हलचल तेज
Nitish Kumar, meets PM Modi ,after hijab controversy, sparks political

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात हाल ही में सामने आए ‘हिजाब खींचने के मामले’ के बाद हुई, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में लगातार सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास पर करीब 20 मिनट चली इस अहम बैठक में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। बैठक के बाद तीनों नेताओं का एक साथ बाहर निकलना कई तरह के राजनीतिक संकेत दे रहा है। इससे पहले नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। यह उनका शपथ ग्रहण के बाद पहला दिल्ली दौरा माना जा रहा है, जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कैबिनेट विस्तार और भविष्य की राजनीति पर चर्चा के संकेत

सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात में बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी बातचीत हुई है। मकर संक्रांति के बाद कैबिनेट विस्तार की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर भी चर्चा होने की अटकलें हैं। जदयू के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी में इस मुद्दे पर सकारात्मक माहौल है। वहीं 2026 में होने वाले राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों को लेकर भी रणनीति पर विचार हो सकता है। कुल मिलाकर, यह बैठक सिर्फ शिष्टाचार भेंट नहीं, बल्कि आने वाले राजनीतिक फैसलों की जमीन तैयार करने वाली मानी जा रही है।

 

Vandana Singh 22 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.