Advertisement
दिल्ली के रामलीला मैदान में कथित ‘वोट चोरी’ और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि असली मुद्दा निष्पक्ष चुनाव का है, लेकिन उससे ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में चुनाव आयोग की सक्रिय और पारदर्शी भूमिका होनी चाहिए। मनोज झा ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए दावा किया कि वहां हुए वित्तीय लेन-देन यह संकेत देते हैं कि किसी न किसी तरीके से वोट चुराने की कोशिश की गई थी। उनके मुताबिक, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए इन गंभीर सवालों पर खुलकर चर्चा जरूरी है वहीं, भाजपा ने कांग्रेस की इस रैली पर पलटवार किया है। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की यह रैली पूरी तरह विफल होगी और वह अपने ही कर्मों का फल भुगत रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ईवीएम, एसआईआर और चुनाव आयोग पर दोष मढ़कर अपनी अंदरूनी कमजोरियों और नेतृत्व पर उठ रहे सवालों से ध्यान हटाना चाहती है। उधर, ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार को ‘वोट चोरी की सरकार’ बताया और कहा कि देश में लोकतंत्र को बंधक बना लिया गया है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस को शुभकामनाएं देते हुए तंज कसा और कहा कि जब दिल्ली में पहले वोट चोरी के आरोप लगे थे, तब कांग्रेस चुप थी, ऐसे में अब उठाए जा रहे सवालों पर भी कांग्रेस को साफ जवाब देना चाहिए।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |