Advertisement
दिल्ली के रामलीला मैदान में एसआईआर और कथित ‘वोट चोरी’ के विरोध में कांग्रेस की विशाल रैली को राहुल गांधी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आरएसएस और भाजपा पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि जब वे रैली में आ रहे थे, तब उन्हें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का अंडमान-निकोबार में दिया गया बयान बताया गया। राहुल गांधी ने कहा कि गांधीजी और हर धर्म सत्य को सबसे ऊपर मानते हैं, लेकिन मोहन भागवत का बयान यह दर्शाता है कि उनकी सोच में सत्य नहीं, बल्कि सत्ता और ताकत सबसे बड़ी है। उन्होंने कहा कि यही आरएसएस की विचारधारा है, जबकि कांग्रेस सत्य के साथ खड़ी है और उसी रास्ते पर चलेगी।राहुल गांधी ने अपने भाषण में भाजपा पर वोट चोरी और चुनाव के समय पैसे बांटने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सत्ता है, इसलिए वे गलत काम कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयुक्तों के नाम लेते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने कानून बदलकर चुनाव आयुक्तों को कार्रवाई से बचा लिया है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सत्ता में आने पर इस कानून को बदलेगी और गलत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई सत्ता की नहीं, बल्कि सत्य और असत्य के बीच की है और उन्हें पूरा भरोसा है कि अंत में सत्य की ही जीत होगी।
Patrakar Vandana Singh
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |