Advertisement
प्रशांत किशोर (PK) की जन सुराज पार्टी के नाम पर साइबर ठगों ने नया फ्रॉड नेटवर्क सक्रिय कर दिया है। सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर पार्टी नेताओं की नकली प्रोफाइल बनाकर समर्थकों से चंदे, सदस्यता शुल्क और "आपात कार्य" के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। मामला बढ़ने पर जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने आधिकारिक अलर्ट जारी करते हुए साफ कहा कि पार्टी किसी भी व्यक्ति से फोन या मैसेज के जरिए पैसे नहीं मांगती। उन्होंने चेतावनी दी कि यह न सिर्फ साइबर अपराध है बल्कि पार्टी की छवि खराब करने की साजिश भी हो सकती है।
ठग नेताओं की फोटो, नाम और पद का दुरुपयोग कर भरोसा जीतने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोगों को मैसेज भेजकर पार्टी फंड, संगठन में पद दिलाने या प्रशांत किशोर से मुलाकात कराने का लालच दिया जा रहा है। भारती ने सभी समर्थकों से अपील की है कि किसी संदिग्ध लिंक या QR कोड पर क्लिक न करें और ऐसे मैसेज मिलते ही तुरंत साइबर सेल या पार्टी को सूचना दें। जन सुराज ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की किसी भी वित्तीय मांग का पार्टी से कोई संबंध नहीं है।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |