Advertisement
बिहार जल्द ही देश का सबसे कड़ा ट्रैफिक नियम वाला राज्य बन सकता है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने जाममुक्त और हादसामुक्त बिहार के लिए हाई-टेक एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। अब राजधानी से लेकर पंचायत स्तर तक हर एंट्री–एग्जिट पॉइंट पर CCTV लगेंगे और ट्रैफिक को 24×7 लाइव मॉनिटर किया जाएगा। नियम तोड़ते ही कैमरा चालान काट देगा और सिस्टम ऑटोमैटिक कार्रवाई करेगा।
नई व्यवस्था में छोटे शहरों, कस्बों, यहां तक कि पंचायतों तक में ट्रैफिक निगरानी का दायरा बढ़ाया जाएगा। हर वाहन की मूवमेंट सीधे कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड होगी। साथ ही रेलवे स्टेशन और व्यस्त चौराहों पर ‘कमांड एंड कंट्रोल सेंटर’ बनाकर जाम बनने से पहले ही डायवर्जन लागू किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस को मॉडर्न ट्रेनिंग, सिमुलेशन लैब और साइकोलॉजी-बेस्ड प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
सम्राट चौधरी ने निर्देश दिया है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों पर किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। अवैध पार्किंग हटाने के लिए सरकारी और प्राइवेट क्रेन की तैनाती की जाएगी। सरकार बड़े स्तर पर जन-जागरूकता अभियान भी चलाएगी ताकि लोग समझें कि सड़क अनुशासन सुरक्षा की पहली शर्त है। नई व्यवस्था से जाम में कमी, ट्रैफिक की तेज गति और दुर्घटनाओं में गिरावट देखने को मिलेगी।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |