Advertisement
लखनऊ। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एसआईआर (SIR) को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए चार महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक कितने प्रतिशत SIR हुआ है, इसका आंकड़ा तुरंत प्रकाशित किया जाए। साथ ही, BLO पर जानलेवा दबाव हटाकर अतिरिक्त अधिकृत लोगों को समयावधि के अनुरूप इस काम पर लगाया जाए।
वोटर लिस्ट और सत्ताधारी दलों की पैठ पर उठाया सवाल
अखिलेश यादव ने यह भी सुनिश्चित करने की मांग की कि सत्ताधारी दल और उनके समर्थक पिछले दरवाजे से इस काम में शामिल न हों और भविष्य में भी शामिल न हों। उन्होंने हर विधानसभा में पीडीए समाज के लोगों को वोटर लिस्ट से हटाने की कथित साज़िश की पक्की जांच कराने और इसे रोकने की भी अपील की।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |