Advertisement
बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष के रूप में बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार को निर्विरोध चुन लिया गया है। गया टाउन सीट से लगातार 9 बार जीत दर्ज कर चुके प्रेम कुमार ने मंगलवार को सदन में स्पीकर की कुर्सी संभाल ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी। प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सदन को बताया कि स्पीकर पद के लिए प्रेम कुमार ही अकेले उम्मीदवार थे, इसलिए उन्हें निर्विरोध चुना गया।
पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. प्रेम कुमार का राजनीतिक सफर बेहद मजबूत रहा है। वे पहली बार 1990 में गया टाउन सीट से विधायक बने थे और तब से लेकर अब तक हर विधानसभा चुनाव में लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं। उन्होंने 1995, 2000, 2005 (फरवरी और अक्टूबर), 2010, 2015, 2020 और 2025 के चुनावों में अपने रिकॉर्ड को और मजबूत किया।
2025 के विधानसभा चुनाव में भी प्रेम कुमार ने गया टाउन सीट पर शानदार जीत हासिल की और अपने अपराजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा। इस रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन और उनकी राजनीतिक स्वीकार्यता के कारण विपक्ष ने भी उनके नाम पर सहमति जताई और उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा। स्पीकर चुने जाने के बाद पूरे सदन ने एकजुट होकर उनकी सराहना की।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |