मुख्यमंत्री को रोककर जिला प्रशासन की खोली पोल
राजकुमार द्विवेदीमुख्यमंत्री शिवराज सिंह उस समय अवाक् रह गए जब प्रशासन के कारनामों की पोल लोगों ने उनके सामने खोली।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सीधी आगमन पर कलेक्ट्रेट चौराहा पर मुख्यमंत्री के काफिले को टोको-रोको-ठोको क्रन्तिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी के नेतृतव में रोककर जिला न्यायालय सीधी के अधिवक्ताओ एवं नगर के प्रबुद्ध लोग मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नाकामी की ओर ध्यान इंगित कराते हुए कहा की आप जिस रोड से अभी आ रहे है उसमे गड्ढे ही गड्ढे है, आपके आगमन पर एक दिन पहले मिटटी डाल कर पाटा गया है और पानी से छिड़काव किया गया है। कल से सीधी के लोग धूल से सराबोर होंगे। जिला प्रशासन आपको धोखे में रख रहा है। सीधी प्रशासन की हकीकत जानने एवं नगर के लोगों की हो रही दुर्गति की सच्चाई यदि आप वापसी में गोपाल दास मार्ग से हवाई पट्टी को चले जायेगे तो स्पष्ट हो जायेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से का. सुन्दर सिंह, उदय कमल मिश्रा, प्रदीप सिंह, जगत प्रताप सिंह, मो. यूनूस सिद्दीकी, लवकुश मिश्र, देवेंद्र सिंह, राम सजीवन तिवारी, भूपेंद्र सिंह, संजय श्रीवास्तव सहित हजारों लोग मौजूद रहे।सीधी में ही आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार के बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के निर्णय के विरोध में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया