Advertisement
कमलनाथ ने मंगलवार काे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर कहा किसानों के साथ यह अन्याय आखिर कब तक चलेगा? पहले तो खेतों में जरूरी खाद की भारी कमी रही, किसान बार-बार दुकानों और सोसाइटियों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन खाद नहीं मिली। अब जब थोड़ी बहुत खाद आई है, तो उसके साथ किसानों पर नई मुसीबत डाल दी गई है। किसानों को जबरन 260 और 600 रुपये की नैनो खाद भी खरीदनी पड़ रही है। यानी जो किसान सिर्फ अपनी जरूरत की खाद लेना चाहता है, उसे कंपनी के दबाव में थोपे गए अतिरिक्त उत्पाद भी खरीदने पड़ रहे हैं।
पूर्व सीएम ने कहा कि कई व्यापारियों ने खुद माना है कि कंपनी उन पर भी दबाव बना रही है, इसलिए वे किसानों पर थोपने को मजबूर हैं। लेकिन सवाल यह है कि आखिर यह मजबूरी क्यों है? सरकार किसानों की जेब काटकर कंपनियों को फायदा क्यों पहुंचा रही है? कमलनाथ ने आराेप लगाते हुए कहा कि यह पूरा खेल केंद्र सरकार की सब्सिडी बचाने और निजी कंपनियों को फायदा देने का है। किसानों के लिए जो सस्ती खाद मिलनी चाहिए, उसके साथ अब अनचाहा बोझ जोड़ा जा रहा है। किसानों को राहत देने के बजाय उन पर नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सरकार किसानों को परेशान करना बंद करे। किसान खाद लेने जाते हैं, कोई ऐश करने नहीं। उनके साथ जबरदस्ती, धमकी और लूट बंद होनी चाहिए। सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसानों को उनकी जरूरत की खाद बिना किसी शर्त और मजबूरी के मिल सके। किसान इस देश की रीढ़ हैं, उन्हें बार-बार अपमानित और प्रताड़ित करना बंद होना चाहिए।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |