Advertisement
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारी तेजी से बढ़ रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को यहां जबलपुर में उन्होंने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर संभागीय चुनाव प्रचार अभियान समिति की बैठक भी ली। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार प्रदेश की सभी 230 सीटों पर डेढ़ महीने पहले ही विधानसभा उम्मीदवार घोषित कर देगी।
इसके अलावा 30 प्रतिशत नए चेहरों को टिकट देगी। नए चेहरे का आशय विधानसभा चुनाव न लड़ने वाले प्रत्याशी से है। टिकट उसे दिया जाएगा जो जिला पंचायत सदस्य या निकाय का चुनाव लड़ा हो। सिंधिया ने कहा कि टिकट वितरण में समाज, जाति, वर्ग को भी अहमियत दी जाएगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |