Advertisement
भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर परवलिया क्षेत्र में साेमवार काे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौमांस पकड़े जाने का दावा किया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मांस के नमूने जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। इस घटना पर प्रदेश के पूर्व विधायक और भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “लगातार गौकशी के मामले सामने आ रहे हैं, जो निश्चित रूप से गंभीर चिंता का विषय है। शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बड़े अधिकारियों को सक्रियता से मैदान में उतरना होगा। उनका मानना है कि गौकशी करने वाले और लव जिहाद के मामलों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। विधायक शर्मा ने यह भी कहा कि गौकशी करने वालों के सरगनाओं को पकड़ना आवश्यक है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पुलिस की कार्रवाई को और मजबूत करना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |