Advertisement
भोपाल । हर साल सितंबर के चौथे रविवार को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया जाता है। यह दिवस बेटियों के प्रति प्यार, कृतज्ञता व्यक्त करने और परिवार में उनके योगदान को सम्मान देने का एक विशेष अवसर पर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि हमारी संस्कृति में बेटियां देवी का स्वरूप हैं। बेटियां केवल परिवार का गौरव नहीं, बल्कि राष्ट्र का भविष्य भी हैं। हमारी बेटियां सशक्त होंगीं, तभी हमारा समाज और देश मजबूत बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेटियों के सपनों को नए पंख मिलें और वे नई उड़ान भर सकें, इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |