Advertisement
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को कांग्रेस पार्टी में आने का ऑफर दिया।
भोपाल। राजधानी में माली-सैनी समाज के सम्मेलन में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को कांग्रेस पार्टी में आने का ऑफर दिया। कमलनाथ और गौर सम्मेलन में एक मंच पर मौजूद थे, तब दोनों के बीच कानाफूसी और हास-परिहास के कई दृश्य दिखाई दिए।
मंच से कमलनाथ ने माली-सैनी समाज की तारीफ करते हुए कहा कि ये समाज सीधा-सच्चा है जो अपनी मांगों के लिए कभी धरना-प्रदर्शन नहीं करता। उसी तरह गौर भी सीधे, सच्चे और ईमानदार हैं लेकिन वे गलत पार्टी में हैं। उन्होंने कहा कि 'चाहते हैं कि वे (गौर) हमारी पार्टी में आ जाएं।" पीसीसी अध्यक्ष के इस कमेंट पर गौर साहब असहज दिखाई दिए और उन्होंने मुस्कुराकर हाथ जोड़े व सिर भी हिलाकर इनकार किया।
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान और प्रस्ताव पर नवदुनिया से चर्चा में कहा है कि 'कमलनाथ से मेरी दोस्ती बहुत पुरानी है वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। उनकी महानता है जो मेरी तारीफ की है। कांग्रेस में आने संबंधी उनका प्रस्ताव तो हंसी-मजाक का हिस्सा था। इस पर मैं तो यही कहूंगा कि 'जीवन भर की है बुतों की सजदा, अब क्या खाक मुसलमां होंगे।"
गौर ने बताया कि कमलनाथ जब केन्द्र में उद्योगमंत्री थे, तब मैं मप्र में उद्योग मंत्री था वह मुझे शिकागो टूर पर ले गए थे, तब मैंने वहां जाकर उस स्थान के दर्शन किए थे, जहां से स्वामी विवेकानंद ने अपना ऐतिहासिक लेक्चर दिया था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |