रामेश्वर अब बिजली विवाद में
कांग्रेस ने की जांच की मांग शैफाली गुप्ता भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा अब अवैध बिजली के विवाद में उलझ गए हैं। हालाँकि इससे पहले भी रामेशवर शर्मा कई विवादों से घिरे रहे हैं। ताजा मामले में आरोप है रामेशवर शर्मा अवैध रूप से लिए कनेक्शन से बिजली जला रहे हैं। शर्मा भोपाल के हुजूर से विधायक हैं। कांग्रेस ने इस मामले की जांच कर विधायक पर कार्यवाही की मांग की है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा से आवंटित कराए बंगले में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है। जबकि बंगले में तीन-तीन एसी लगे हैं। तीन दर्जन से ज्यादा लाइटें जलती हैं और कई विधुत उपकरणों का प्रयोग बंगले में होता है। इस बंगले में बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए विधानसभा सचिवालय विधायक को 28 मई 2015 से 8 जनवरी 2016 तक कई बार नोटिस भी भेजे हैं। विधानसभा सचिवालय द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी बिजली का कनेक्शन नहीं लिया। नियमानुसार स्वतंत्र बंगला आवंटित कराने पर आवंटिती को बिजली कनेक्शन स्वयं लेना होता है। इससे पहले विधायक सीईओ पीसी शर्मा को धमकाने से लेकर अनर्गल बयान देने तक चर्चा में रहे हैं। इस बंगले में लाखों रुपए के निर्माण कार्य भी शर्मा ने कराए हैं। जिसके लिए विधानसभा ने भी कोई अनुमति नहीं दी। विधानसभा ने सिर्फ 11 लाख करीब रुपए स्वीकृत किए। जिसमें एसी शामिल नहीं हैं।वहीँ इस मसले पर विधायक शर्मा को फोन किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। विधायक के करीबी लोगों का कहना है की बिजली का मसला आज ही हल हो रहा है। इस मामले में सब ग़लतफ़हमी का शिकार हुए हैं। वहीँ इस मसले पर कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा ने कहा कि इस मामले की जांच कर सरकार को विधायक से ब्याज सहित पैसा वसूलना चाहिए ।